वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी एमनेस्टी स्कीम को लेकर संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा श्रीगंगानगर मे सभा का आयोजन: स्कीम का लाभ लेने के लिये किया प्रेरित
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी एमनेस्टी स्कीम को लेकर संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा श्रीगंगानगर मे सभा का आयोजन: स्कीम का लाभ लेने के लिये किया प्रेरित
श्रीगंगानगर:- 20.07.2021
वाणिज्यिक कर विभाग की तरफ से चलाये जा रहे एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा पाचवें दिन भी जारी रहा । दिनांक 31.07.2021 तक चलाये जा रहे इस अभियान मे संयुक्त व्यापार मण्डल द्वारा ट्रेड एसोसिएषनस् एवं मण्डी पदाधिकारियो व विभागीय अधिकारियो की बैठक श्रीगंगानगर मे अरोडवंष मंदिर मे आयोजित की गई जिसमे श्रीगंगानगर ट्रेड एसोसिएषन एवं मण्डी पदाधिकारियो व टैक्स बार एसोसिएषन के पदाधिकारियो ने भाग लिया जिसमे सयुक्त व्यापार मण्डल से अध्यक्ष श्री तरसेम गुप्ता , संरक्षक श्री कृष्ण मील , संरक्षक श्री चन्दुराम बदरा , महासचिव श्री नरेष सेतिया , कोषाध्यक्ष श्री हरिओम लूथरा , सचिव संदीप शेरेवाला , अंकेक्षक श्री ललित शर्मा तथा चाय व्यापार संघ से रमेष गर्ग , सुरेन्द्र गर्ग , राधेष्याम मित्तल , थोक किराणा संघ से राकेष शर्मा , रेडीमेड गारमेंट एसोसिएषन से श्री अषोक टिन्ना , जनरल मर्चेन्ट ऐसोसिएषन से अतुल जसूजा , पुरानी धानमण्डी व्यापार संघ से रमेष कुमार , जनरल मर्चेण्ट रिटेल एसोसिएषन से श्योपत बसंल , ट्रांसपोर्ट ऐसासिएषन से श्री विजय सेन , श्री सरेन्द्र अग्रवाल सहित काफी संख्या मे सदस्य मौजूद थे । संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष तरसेम गुप्ता द्वारा आये सभी महानुभावो का स्वागत किया व एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया । विभागीय अधिकारियो मे से रामेन्द्र शर्मा सहायक आयुक्त द्वारा एमनेस्टी के बारे मे संक्षिप्त मे जानकारी दी गई व डा. बिहारी लाल दर्जी सहायक आयुक्त द्वारा पावर पाईट के माध्यम से एमनेस्टी की जानकारी दी गई व एमनेस्टी स्कीम 2021 मे देय आर्कषक छूटों के संबंध मे समस्त बकायादारो को समुचित जानकारी उपलब्ध करवाई गयी तथा एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेने हेतु अवगत करवाया गया ।
अतिरिक्त आयुक्त (प्रषासन) राजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा पुरानी बकाया की वसूली के लिये एमनेस्टी स्कीम लाई गयी है यह स्कीम गत वर्षो मे आई एमनेस्टी स्कीमो मे से सबसे अधिक सरल , सुगम एवं बेहतरीन है जिसमे पहली बार कर मे भी छूट प्रदान की गई है तथा जो व्यवहारी पूर्व मे घोषणा प्रपत्र नही प्रस्तुत कर पा रहे थे उनके लिये भी इस स्कीम मे विषेष लाभ दिया गया है जिसमे प्रथम फेज जुलाई माह तक ही है । अब तक संभाग मे 1433 डीलर से एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा मे सम्पर्क किया जा चुका है जिसमे विभाग की 31 करोड की मांग राषि निहीत है इसके अलावा जो व्यवहारी राजविस्टा पोर्टल पर अपनी यूजर आई डी भूल गये है तथा उनसे गुम हो गई है तो विभागीय साईट राजटैक्स पर यूआरडी ऑपषन का उपयोग कर एमनेस्टी स्कीम के अन्तर्गत आवेदन कर सकते है तथा अपने टिन नम्बर मे बकाया मांग जमा करवा सकते है । सभा मे उपस्थित सभी एसोसिएषन के पदाधिकारियो व व्यवहारियो ने 10-10 विलिंगनेस लगाने का वचन दिया । सभा के अंत मे संरक्षक कृष्ण मील एवं महासचिव नरेष सेतिया द्वारा सभी का धन्यवाद किया । इसके अतिरिक्त इस अभियान मे विभागीय अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा संभाग के जिला श्रीगंगानगर मे केसरीसिहपुर , श्रीकर्णपुर , श्रीगंगानगर , सादुलषहर , रायसिहनगर , पदमपुर ,गजसिहपुर , सूरतगढ , श्रीविजयनगर , अनुपगढ , रावला , घडसाना , जैतसर , रिडमलसर , अनुपगढ एवं हनुमानगढ मे हनुमानगढ , संगरिया , पीलीबंगा , टिब्बी , रावतसर , नोहर , भादरा , गोलूवाला मे जाकर बकायादारो से सम्पर्क किया गया तथा एमनेस्टी जनसम्पर्क पखवाडा के अन्तर्गत एमनेस्टी स्कीम 2021 मे देय आर्कषक छूटों के संबंध मे समस्त बकायादारो को समुचित जानकारी उपलब्ध करवाई गयी तथा एमनेस्टी स्कीम का लाभ लेने हेतु अवगत करवाया गया ।