श्रीकरणपुर: विधायक गुरमीत कुनर व कांग्रेस नेता रूबी कुनर के निर्देश गांव-गांव जाकर टीम कुनर करेगी जनसुनवाई
श्रीकरणपुर: विधायक गुरमीत कुनर व कांग्रेस नेता रूबी कुनर के निर्देश गांव-गांव जाकर टीम कुनर करेगी जनसुनवाई
ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही किया जाएगा हल
8 सितम्बर 2021
श्रीकरणपुर विधायक सरदार गुरमीत सिंह कुन्नर व कांग्रेस नेता रूबी कुन्नर के निर्देशानुसार उनके निजी सहायक सुभाष चन्द्र मांझू के साथ टीम कुन्नर के कार्यकर्ता व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने विधानसभा क्षेत्र के गांव मोड़ा वह बडिंगा में जनसुनवाई की
गांव वालों ने कहा ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई विधायक के प्रतिनिधि गांव में आकर जनसुनवाई कर रहे है गांव वालो ने सरदार गुरमीत सिंह जी कूनर वह रूपेन्द्र सिंह(रूबी) कूनर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया आपको बता दे कि श्रीकरणपुर ब्लॉक के हर गांव में टीम कुनर पहुंचकर पंचायत स्तर पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर रही है
मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी जाती है और समस्याओं को आगे अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है और जल्दी से जल्दी समस्या समाधान हो इसको लेकर प्रयास किए जाते हैं गांव में इस तरीके से टीम पहुंचना और ग्रामीणों की समस्याओं का हल करना एक अच्छा प्रयास है ग्रामीण विधायक गुरमीत कुनर और भी कुनर को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं