तिरंगा महोत्सव व सद्भावना रैली आज रोटरी, रोट्रेक्ट व आरडी बर्मन फैन्स क्लब का आयोजन
तिरंगा महोत्सव व सद्भावना रैली आज
रोटरी, रोट्रेक्ट व आरडी बर्मन फैन्स क्लब का आयोजन
शहर की अनेक प्रमुख संस्थाओं की रहेगी सहभागिता
देशभक्ति गीतों की लाइव प्रस्तुति और साइकिल-मोटरसाइकिल रैली
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहर के विभिन्न रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब की ओर से आरडी बर्मन फैन्स क्लब के सहयोग से रविवार को तिरंगा महोत्सव एवं सद्भावना रैली रखी गई है। प्रोजेक्ट चेयरमैन एडवोकेट पूर्ण घोड़ेला ने बताया कि शाम 4 बजे इंदिरा वाटिका के पास देशभक्ति गीतों की लाइव प्रस्तुति रहेगी, इसके तुरंत बाद शाम 5.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज तथा झंडियों के साथ साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली गांधी चौक तक निकाली जाएगी। आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारियां चल रही है। गांधी चौक पर संयुक्त व्यापार मंडल सहित अनेक संगठन स्वागत करेंगे।
रोटरी क्लब की विभिन्न इकाइयों में मुख्य शाखा के साथ-साथ ईस्ट, सिटी मारवाड़, रजवाड़ा, स्टार्स, एलीट, ग्रेस, पदमपुर, रोट्रेक्ट क्लब श्रीगंगानगर सिटी रायल्स, रोट्रेक्ट क्लब ईस्ट, सनशाइन, टूर दी श्रीगंगानगर, मारवाड़ी युवा मंच, श्री माहेश्वरी युवा सेवा समिति, जिला प्रगतिशील कुम्हार समिति आदि की आयोजन में सहभागिता है।