विकास सचदेवा ने सफलतापूर्वक पूरा किया ‘प्रोजेक्ट लीड’
विकास सचदेवा ने सफलतापूर्वक पूरा किया ‘प्रोजेक्ट लीड’
वीवाईके एवं अदिति कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चला लीडरशिप-कम्यूनिकेशन का ई-सर्टीफिकेट कोर्स
श्रीगंगानगर। विश्व युवक केंद्र, नई दिल्ली एवं दिल्ली यूनिविर्सिटी के अदिति कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में चार माह तक चले लीडरशिप-कम्यूनिकेशन पर आधारित ई-सर्टीफिकेट कोर्स ‘प्रोजेक्ट लीड’ को शहर के युवा विकास सचदेवा ने सफलतापूर्वक पूरा किया है। देशभर में करीब तीन सौ प्रतिभागियों ने इस कोर्स में हिस्सा लिया था। विगत 7 मई को कोर्स के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कोर्स की शुरुआत 15 जनवरी, 2022 को हुई, जिसके बाद से हर शनिवार शाम 5 से 7 बजे तक निरंतर 17 सप्ताह तक जूम ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेज लगाई गई। प्रत्येक सैशन में देश के नामी शिक्षाविद्, प्रोत्साहन वक्ता एवं विषय विशेषज्ञ बतौर रिसोर्स पर्सन मौजूद रहे और प्रतिभागियों के साथ टू-वे कम्यूनिकेशन के साथ प्रोजेक्ट लीड के ऑब्जेक्टिव कवर किए। सचदेवा ने बताया कि ‘लीडरशिप थ्रू एजूकेशन, एक्शन एंड डिटरमिनेशन’ थीम पर आधारित इस कोर्स से प्रतिभागियों को पर्सनालिटी डवलपमेंट, इंप्रेसिव कम्यूनिकेशन, मैनेजमेंट, डिपे्रशन मेंटेंनस की ट्रेनिंग के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में भी बेहत्तर परिणाम देने के गुर सीखने को मिले। समापन समारोह में सचदेवा का प्री-रिकॉडेड एक्सपीरिंयस शेयरिंग वीडियो भी शेयर किया गया। इस दौरान मुख्याथिति एनसीईआरटी के पूर्व निदेशक पद्मश्री डॉ. जेएस राजपूत ने अपने उद्बोधन में सचदेवा के श्रीगंगानगर जैसे छोटे शहर में होने के बावजूद पूरी सक्रियता के साथ महानगरों में होने वाले ऐसे आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहने की सराहना की। उल्लेखनीय है कि सचदेवा लम्बे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने के साथ ही युवा समाजसेवी के रूप में पहचान बना चुके हैं और वर्तमान में टांटिया समूह, श्रीगंगानगर में प्रबंधन कार्यांे का दायित्व संभाल रहे हैं।