नेतेवाला निवासी विनोद ताखर बने रोटरी क्लब मारवाड़ के अध्यक्ष
नेतेवाला निवासी विनोद ताखर बने श्रीगंगानगर रोटरी क्लब मारवाड़ के अध्यक्ष
समाजसेवा मैं लगातार कार्य करने पर मिली अहम जिम्मेदारी
1 सितम्बर 2021 श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर रोटरी क्लब मारवाड़ के अध्यक्ष पद पर विनोद ताखर को मिली जिम्मेदारी, क्लब के पदाधिकारियों ने विनोद ताखर का माला पहनाकर स्वागत किया आपको बता दे कि रोटरी क्लब मारवाड़ की कार्यकारिणी की हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया की नेतेवाला निवासी विनोद ताखर समाज सेवा में काफी समय से भागीदारी दे रहे हैं इसी के चलते उन्हें रोटरी क्लब की जिम्मेवारी सौंपी गई
इस मौके पर विनोद ताखर ने कहा कि रोटरी कलब मारवाड़ कि जो मुझे अध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी दी है उसे मैं सही तरह से कर्तव्य से पालन करूंगा समाज सेवा से जुड़े काम और क्लब को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करूंगा इस मौके पर डॉक्टर अजय मिश्रा, प्रेम गर्ग ,डॉक्टर राकेश बंसल, डॉक्टर आरसी जिंदल, डॉक्टर नरेश बंसल, डॉ प्रेम बजाज, अरविंद गोदारा ,नरेश लालगढ़िया, एन एम सिंघल, अशोक कटारिया, दीपक जैन, जगनंदन सिंह, प्रमोद सिंघल ,गिरधारी लाल जैन ,जितेंद्र मिड्ढा, नवीन बंसल, रामावतार महिपाल सहित रोटरी क्लब मारवाड़ के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे