श्रीगंगानगर: जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने मनाया विश्व शांति दिवस
जे.आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने मनाया विश्व शांति दिवस
राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए
11 सितम्बर 2021 श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर। जे. आर. टांटिया चेरिटेबल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र ने मंगलवार को विश्व शांति दिवस मनाया। टांटिया यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की विशाल प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर दुनिया की खुशहाली की कामना की गई। नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के साइकोलॉजिस्ट-काउंसलर डॉ. मनीष अरोड़ा, केंद्र की टीम के सदस्य डॉ. के. के. अरोड़ा, डॉ. रिता अरोड़ा, अमित वर्मा, अरूण सक्सेना, राकेश भादू, विकास कुमार, यूनिवर्सिटी की आर्ट, क्राफ्ट एंड सोशल साइंस फेकल्टी के डीन डॉ. सुनील बाघला आदि ने पुष्प अर्पित किए।
डॉ. मनीष अरोड़ा ने इस दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आपसी सद्भाव और स्नेह से सब समस्याओं का समाधान संभव है, सभी ऐसा करने से ही विश्व शांति की परिकल्पना साकार हो सकती है।